संवाद सहयोगी, कालाकोट : नवरात्र में भी बिजली कटौती का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आलम यह है कि कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली कटौती सुबह शाम की जा रही है। कटौती के बावजूद लंबे कट लगाए जा रहे हैं। जिससे लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी रोष देखने को मिल रहा है। लोगों ने बिजली विभाग को चेतावनी देकर आगाह किया है कि नवरात्र में बिजली कटौती कम की जाए अन्यथा उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।