सुंदरबनी की डाक बंगले में पहुंचने पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा दोनों नेताओं का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लोगों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में भी दोनों नेताओं को अवगत कराया उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग कहीं प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। सड़कों की खस्ता हालत है। लोगों को पैदल चलने में भी ठोकरें खानी पड़ रही हैं। यही हाल बिजली और पानी सप्लाई का है। गांवों में पानी की सप्लाई नहीं होती। जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों का कहना था कि बिजली के तार जमीन के साथ लटक रहे हैं। जिससे हादसे की आशंका बनी हुई है। कई गांवों में बिजली की भारी लो वोल्टेज है। जिससे लोगों को बल्ब को देखने के लिए दिए का सहारा लेना पड़ता है। इन समस्याओं को जल्द दूर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में महाराजा हरि ¨सह की जयंती पर अवकाश कराने के प्रयास किए जाएंगे। जम्मू संभाग में इसके अवकाश के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं।