सोमवार को शहर के होटल में आयोजित कार्यक्रम में नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक मोहन लाल ने डेरी विकास योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों से आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि ऊधमपुर में दूध की बहुत मांग है। सेना की उत्तरी कमान को भी दूध की बड़ी आवश्यकता है। उत्तरी कमान को भी इस योजना में शामिल किया गया है। इससे लोगों को आमदनी का बड़ा स्त्रोत मिल सकता है। इसके साथ ही लोगों को शुद्ध व ताजा दूध मिल सकेगा। उन्होंने योजना के लाभ भी विस्तार से बताए।