शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने नगर के प्रबुद्ध वर्ग व सभासदों की उपस्थित में सफाई अभियान का शुभारंभ किया और कहा कि अगर हम स्वच्छ और सुंदर माहौल में न रहे तो हमे गंदगी से अनेक प्रकार के बीमारियों और परेशानियों से सामना करना पड़ता है जिसके लिए खुद हम कहीं न कहीं जिम्मेदार होते हैं। उन्होंने नगर पंचायत द्वारा सफाई कार्य के लिए क्रय की गई जेसीबी सहित अन्य उपकरणों का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर समाजसेवी डॉ संजय दीक्षित, गौरव शर्मा, शीलू, राजकीय ठेकेदार राजवीर यादव, नवल पाठक, सभासद सीमा देवी, भूपेन्द्र कुमार, सर्वेश, प्रीती, पुरुषोत्तम मिश्रा, अनिल तिवारी, अवनीत कुमार, महेश बाबू, निजामुद्दीन, सम्मो बेगम, कुसुम देवी, जहीर खां, नगर पंचायत कर्मी हरीशंकर दीक्षित, सुकृति शरण, सुधीर दीक्षित, रवि, दीपू, उत्कर्ष सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।