संवाद सूत्र, ऊसराहार : थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनीपुर निवासी घनश्याम पुत्र योगेश्वर ने थाना ऊसराहार में दी गई तहरीर में बताया कि वह जनसेवा केंद्र संचालित करता है। जिसके द्वारा नगरिया खनाबांध पंचायत भवन में ग्राम पंचायत को जोड़ने के लिए सोलर सिस्टम के साथ वाईफाई सिस्टम लगाया गया था। जिसको 15 अगस्त की रात में अज्ञात चोरों के द्वारा पंचायत भवन का ताला तोड़कर चुरा लिया गया साथ ही पंचायत भवन की छत पर लगी हुई सोलर प्लेटों को भी चोरों ने चुरा लिया। इस संबंध में घनश्याम ने थाना ऊसराहार में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार लगाई है।