संवाद सूत्र, शाहतलाई : शाहतलाई में चैत्र मेले में कस्बे के लोगों के साथ श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। नगर पंचायत के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बाजार में एक घंटे के लिए अभियान चलाया गया। कस्बे में स्वच्छता का अलख जगाने के लिए नगर पंचायत कार्यकारी सचिव एवं नायब तहसीलदार झंडूता ओपी लखनपाल, जनप्रतिनिधियों, आम लोगों व कर्मचारियों की टीम ने शाहतलाई बाजार में साफ सफाई की। ओपी लखनपाल ने बताया कस्बे को स्वच्छ बनाने के लिए हर नागरिक को आगे आना पड़ेगा। तभी जाकर स्वच्छता अभियान सफल हो पाएगा। अगर हम अपने आसपास के वातावरण को साफ रखते हैं तो बीमारियों से बचे रहेंगे। दुकानदारों को भी गंदगी न फैलाने के लिए जागरूक किया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष बलदेव स्याल, उपाध्यक्ष बृजलाल ,पार्षद हरपाल कालिया ,सरोज कुमारी ,सुनीता कुमारी, रामी देवी, कनिष्ठ अभियंता संजय पठानिया ,सीनियर क्लर्क विनोद ठाकुर, क्लर्क अनिल कुमार, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर पूनम कुमारी, विजय कुमार शर्मा रामकिशन व राजकुमार मौजूद रहे।