संवादसूत्र, महेवा : ब्लॉक क्षेत्र महेवा की ग्राम पंचायत दादरपुर में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास सूची में शामिल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सदस्य ने बीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर जांच की मांग की है। ग्राम पंचायत सदस्य दुर्गेश कुमार ने बताया कि ग्राम की आवास सूची में रहीशा बेगम पत्नी अकबर खान व परवीन पत्नी अब्दुल के नाम हैं जबकि इन नाम के कोई भी लोग शामिल नहीं हैं। ऐसे कई लोग हैं जो अपात्र हैं यदि खुली बैठक कर अपात्रों का नाम हटाकर पात्रों को जोड़ा जाए तो दर्जनों की संख्या में पात्र लाभांवित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त दोनों के खातों में 40 हजार की प्रथम ़िकस्त भी जा चुकी है। इस संबंध में बीडीओ महेवा अब्दुल बहाव ने बताया कि इस संबंध में जांच टीम गठित कर रिपोर्ट मांगी गयी है। यदि अपात्र पाए जाते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी। सूची की जांच भी करायी जाएगी, यदि अपात्र पाए जाते हैं तो उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी जाएगी।