«basic shiksha parishad 14000 recruitment 2016 »

मोतिहारी, जासं। पंचायत चुनाव के दसवें चरण में जिले के तीन प्रखंडों के 645 मतदान केंद्रों पर बुधवार की सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान प्रारंभ कराया गया। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बुजुर्ग और बीमार लोग भी सहारा लेकर मतदान केंद्रों पर वोट देने आ रहे हैं। यहां बता दें कि चिरैया, बनकटवा व बंजरिया प्रखंड क्षेत्र की 45 पंचायतों के 645 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया चल रही है। यहां करीब एक लाख 95 हजार 373 मतदाता इवीएम व मतपत्रों के माध्यम से आज प्रत्याशियों की किस्मत लिखेंगे। शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान कराने को लेकर काफी संख्या में कर्मियों व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। इस चरण में सबसे दिलचस्प मुकाबला चिरैया जिला परिषद 42 में हैं, जहां से निवर्तमान जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल व पूर्व अध्यक्ष मंजू देवी भाग्य अजमा रही हैं।जिला मुख्यालय स्थित राधाकृष्णन भवन में बनाए गए जिला नियंत्रण कक्ष से जिला सूचना व जनसंपर्क अधिकारी गुप्तेश्वर कुमार व प्रशासनिक टीम द्वारा सारी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।