जिस ग्राम पंचायत के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्रामीण के मध्य बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है, उसी ग्राम पंचायत में दो दिन पूर्व हुई तेज बारिश में आधा दर्जन लोगों के कच्चे मकान ढह गए। ये लोग आवास पाने वालों की सूची में शामिल नहीं हो पाए। रूद्पुर, चमरपुर ग्राम पंचायत में सर्वेश कुमार कठेरिया पुत्र ओम प्रकाश, महिपाल कमल पुत्र रामकिशन, वासदेव पुत्र ओम प्रकाश, सीताराम कठेरिया पुत्र बाबूराम, बाबूराम पुत्र मौजीलाल, सुभाष चंद्र पुत्र पुत्तूलाल आदि लोगों के मकान धराशायी हो गए हैं।