मुजफ्फरपुर। जिले में खेल प्रतिभाओं को पहचानने एवं खेल को लेकर एक अनुकूल माहौल तैयार करने के मद्देनजर जिला स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन किया जाएगा। जिसमें जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं जिला खेल अधिकारी शामिल होंगे। काउंसिल द्वारा चयनित खिलाड़ी को हरसंभव एवं हर स्तर पर मदद दी जाएगी। उनके प्रशिक्षण के लिए माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। जरूरत पड़ी तो अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा। एकलव्य सेंटर को री-आर्गेनाइज किया जाएगा। खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स स्कालरशिप दिए जाने के दिशा में भी विचार चल रहा है। टीम इवेंट से संबंधित खेलों को लेकर राज्य स्तर पर बिहार प्रीमियम लीग की भी शुरुआत की जाएगी जिसमें अलग-अलग खेलों में प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।