लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर अबतक की गई तैयारी की समीक्षा की गई। एसडीएम शेखर आनंद ने बताया कि छठ पूजा को लेकर अनुमंडल में 63 व बगहा नगर में 21 घाट चिन्हित किए गए हैं। नगर के दो घाटों को छोड़कर शेष सभी पर पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। घाटों की साफ-सफाई व पहुंच पथ के निर्माण के साथ-साथ घाटों पर लाइटिंग आदि की व्यवस्था को लेकर नप प्रशासन व विद्युत विभाग को जवाबदेही सौंपी गई है। इसके अलावा छठ घाटों पर छठ व्रतियों के लिए जारी सरकार के गाइडलाइन से जुड़े बैनर व होर्डिंग लगाए जाएंगे। नगर परिषद प्रबंधन को यह जवाबदेही सौंपी गई है कि नगर क्षेत्र के लोगों से मुनादी कराकर अपील की जाए कि वे घर पर ही घाट बनाकर माता छठी की अराधना करें। ताकि कोरोना के खतरे को कम से कमतर किया जा सके। इस कार्य में होर्डिंग व बैनरों का भी सहारा लिया जाएगा। इच्छुक लोगों के लिए नदी के जल भी व्यवस्था कराई जाएगी। घाटों की साफ-सफाई व फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए मुकम्मल व्यवस्था बीडीओ-सीओ करेंगे। सभी छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए जाएंगे।